इंडेविन टाइम्स
सुल्तानपुर। जन्मदिन कार्यक्रम से अपने घर लखनऊ लौट रहे एक ही परिवार के चार लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिसमे भाई बहन की दर्दनाक मौत हो गयी। नगर के नैना माता साड़ी सेंटर के प्रोपराइटर मनोज अग्रवाल के घर गुरुवार की रात को हुई जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे मनोज अग्रवाल के भांजा, भांजी, बहन व जीजा अपनी कार से लखनऊ की ओर जा रहे थे, कि गुरुवार की मध्य रात्रि में उनकी इको स्पोर्ट कार हैदरगढ़ के निकट नील गाय से टकराकर हादसे की शिकार हो गई। हादसे में उनके भांजे (25)वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई,दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल भांजी, बहन व जीजा को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां पर आज भोर में ही उनकी भांजी (22)वर्ष की मौत हो गई। चिकित्सकों के अनुसार,उनके बहन की भी हालत गंभीर बनी हुई है जबकि जीजा खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।