देश

national

एग्जाम न दे पाने पर पीजी कालेज के विरोध में फार्मेसी के छात्रों ने कलेक्ट्रेट गेट किया बंद,डीएम से की फरियाद

Wednesday, July 6, 2022

/ by Indevin Times
प्रभ जोत सिंह - जिला ब्यूरो चीफ 
इंडेविन टाइम्स

सुल्तानपुर। जनपद में फ़ार्मेसी के 66 बच्चों के कैरियर दांव पर लगे हैं। इस मामले में फार्मेसी के छात्र-छात्रायें जिलाधिकारी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने स्कूल के प्रबंधक पर स्कूल से भगाने व गाली गलौज देने का आरोप लगाया। गौरतलब हो कि कादीपुर क्षेत्र के पड़ेला के पास पंडित राम चरित्र महाविद्यालय फ़ार्मेसी कॉलेज का मामला है। भाजपा के नेता श्रवण कुमार मिश्र प्रबंधक हैं। सूत्रों के अनुसार वहां पर पहुंचे फ़ार्मेसी प्रथम वर्ष की छात्रा ने बताया कि डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स में प्रथम वर्ष के 66 बच्चों का प्रवेश ले लिया गया, लेकिन जब परीक्षा का समय आया तो प्रवेश पत्र देने के नाम पर टाल मटोल किया जाने लगा। शनिवार से परीक्षा भी शुरू हो गई है। वही जब इस मामले की जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को लगी तो संगठन ने जिलाधिकारी कार्यालय के कलेक्ट्रेट गेट को बंद कर धरना प्रदर्शन किया। सूचना पाते ही मौके पर एसडीएम और कोतवाल ने पहुंच कर छात्रों की समस्याओं को सुना। इस मामले में प्रशासन द्वारा छात्रों को आश्वासन देने के बाद प्रदर्शन बंद हुआ। 


Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group