इंडेविन टाइम्स
सुल्तानपुर। शासन के निर्देश पर सुल्तानपुर जिला अस्पताल में अब किन्नरों के इलाज के लिए अगल से व्यवस्था की गई है, उनके लिए अलग वार्ड बनाया गया है। इसमें जरूरी सुविधाओं की बहाली के साथ स्टाफ नर्स, स्वीपर व सफाई कर्मियों की भी तैनाती है। उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती को बनाया गया है, जो सुल्तानपुर की हैं। यह बोर्ड किन्नरों की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आवास व अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लिए काम कर रहा है। सीएमएस डा. सुरेश चंद्र कौशल ने बताया कि महिला व पुरुष वार्ड में रखकर किन्नरों का इलाज करने में काफी दिक्कत होती थी। इसलिए शासन की तरफ से अलग से व्यवस्था करने के निर्देश मिले। पहले चरण में दो बेड का वार्ड आरक्षित किया गया है। जरूरत पड़ने पर बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। अब टीकाकरण महिला अस्पताल के एमसीएच विग में किया जा रहा है।