देश

national

नगर पालिका कर्मचारी सुस्त, कूड़े के ढेर के कारण आवाजाही में लोगो को हो रही परेशानी

Wednesday, July 13, 2022

/ by Indevin Times
प्रभ जोत सिंह- जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स

सुल्तानपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल डिग्गी, नॉर्मल चौराहे पर कूड़े का ढेर लगा है जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। इस मामले पर नगर पालिका कर्मचारी भी आंख मूंदे हुए हैं। जिले के प्रमुख जगहों पर तो सफाई की जा रही है पर बाकी जगहों का हाल बहुत बुरा है, नाममात्र की भी सफाई नहीं हो रही। 

गौरतलब है कि आगामी त्यौहारों को लेकर भी कोई सतर्कता नही दिख रही, कूड़े के ढेर कई प्रकार की बीमारियों को दावत भी दे रहे हैं। इन कूड़े के ढेरों के कारण सुल्तानपुर में आने जाने वालों लोगों को परेशानी हो रही है। 

नॉर्मल चौराहे के पास लगे कूड़े के ढेर के कारण रोज भीषण जाम लग रहा है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,  नगर पालिका परिषद भी इस पर बिलकुल ध्यान नहीं दे रहा है। कूड़े के ढेर की वजह से पैदा होने वाली मुसीबतों का जिम्मेदार कौन है? कौन इसका समाधान करेगा ? 



Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group