देश

national

सुल्तानपुर में हुई राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की मासिक बैठक

Wednesday, July 6, 2022

/ by Indevin Times
अर्चना नारायण
इंडेविन टाइम्स

सुल्तानपुर। गत मंगलवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की मासिक बैठक मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश सिंह गुड्डू की अध्यक्षता में अंबेडकर पार्क में संपन्न हुई। जिस का संचालन जिला महासचिव अर्जुन पांडे ने किया। बैठक में सारे पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। जहां पर ब्लॉक अध्यक्ष दुबेपुर के रियाज अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि जौनपुर ब्रांच से निकला माइनर मीरापुर में पानी की यूनिट नहीं जा रही है। पानी न जाने से किसानों की रोपाई बाधित हो रही है। जिला उपाध्यक्ष शकील कुरैशी ने अपने संबोधन में कहा कि टाटिया नगर आजमगढ़ रोड पर 5 माह पहले ही निविदा आवंटित किया गया था जिसका ठेका भी हो चुका है लेकिन अभी तक उस मार्ग पर कार्य नहीं हुआ और मार्ग में टाटिया नगर से लेकर सैफुल्लागंज तक करीब 2.2 फीट गड्ढे हो गए हैं।  लेकिन प्रशासन ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। मंडल महासचिव माता प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गोलाघाट से चलकर बरौसा तक जाने वाले टेंपो और अन्य डग्गामार वाहन में अश्लील गाने बजने से महिलाएं और स्कूली बच्चियों को समस्याओं का सामना कर पड़ रहा है, इस पर मेरा प्रशासन से अनुरोध है कि इस पर अंकुश लगाया जाए। जिला अध्यक्ष रामप्यारे वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि निर्दोष  पर सत्ता  की तलवार चल रही है, टॉप टेन अपराधियों का थाने पर स्वागत और अभिनंदन हो रहा है, और जिसके नाम से एनसीआर भी नहीं है उस पर जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है। एक पक्षीय धारा 151 की कार्यवाही की जा रही है। वर्मा ने कहा कि पुलिसिया उत्पीड़न चरम पर है यदि  इसे संज्ञान में नहीं लिया गया, तो संगठन को आंदोलन के साथ-साथ कोर्ट की शरण लेनी पड़ेगी। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group