देश

national

चौक स्थित एक मकान में लगी अचानक आग, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

Saturday, July 9, 2022

/ by Indevin Times
प्रभ जोत सिंह- जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स

सुल्तानपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के चौक घंटाघर के पास शुक्रवार दोपहर एक मकान में अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड दल ने आग पर काबू पा लिया। इस बीच आग की चपेट में आने से पास के दो मकानों के शीशे और दरवाजे जल गए। आग चौक घंटाघर के निवासी आनंद अग्रहरि के मकान में लगी। शुक्रवार को मकान से धुआं के साथ ही आग की लपटें उठने लगीं, तो पड़ोसी ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड वालो को दी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड वालो ने चौक स्थित मकान में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। एफएसओ गिरिवर प्रसाद ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। मकान मालिक आनंद घुमक्कड़ प्रवृति के हैं। आग की चपेट में आने से रूपेश ज्वेलर्स के साथ ही उल्ला खां के मकान के शीशे व दरवाजे भी जले हैं। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group