सरिता तुम शब्दों की नहीं बल्कि कविताओं की सरिता हो,
कितनी चुस्त और बेहतरीन कवयित्री हो!
न जाने कितने लोगों को अपने पटल पर
सुनहरा अवसर प्रदान करती जो,
तुम सरिता जैसी ही बहती हो,
कभी शांत तो कभी चंचल-सी खिलखिलाते हुए बातें करती हो!
आज के ख़ास दिन तुम्हें प्यार भरी शुभकामनाएँ भेजती हूँ
कि तुम को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो।
तुम जैसी प्रयत्नशील और प्रतिभाशाली को
ढेर सारी सफलता और कीर्ति प्राप्त हो!
गरिमा सूदन
बहरीन