देश

national

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

नई दिल्ली। 

दिल्ली आबकारी नीति मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सीबीआई ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया के आवास समेत दिल्ली एनसीआर में 21 स्थानों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने कथित आबकारी घोटाले में अपनी एफआईआर में मनीष सिसोदिया समेत 15 आरोपियों का नाम शामिल किया है। जिसमें मनीष सिसोदिया का नाम सबसे ऊपर है।

इन लोगों के नाम FIR में शामिल

मनीष सिसोदिया के पास आबकारी विभाग की भी जिम्मेदारी है। सीबीआई की एफआईआर में मनीष सिसोदिया के अलावा तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण, तत्कालीन उप आबकारी आयुक्त आनंद कुमार तिवारी, सहायक आबकारी आयुक्त पंकज भटनागर, नौ व्यवसायी और दो कंपनियां शामिल हैं। सीबीआई मनीष सिसोदिया के आवास में आबकारी नीति से जुड़े कई अहम दस्तावेज खंगाल रही है। इसके अलावा सीबीआई अधिकारियों ने मनीष सिसोदिया की गाड़ी की भी तलाशी ली।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group