लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में जो छात्र- छात्राएं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) में पड़ने का सपना देख रहे थे। अब उनका यह सपना जल्द पूरा होगा। क्योंकि 31 अगस्त से एकेटीयू की ओर से काउंसलिंग शुरू होने वाली है। जिसमें करीब 70 हजार बीटेक की सीटों पर प्रवेश होना है। जिसके लिए एकेटीयू का ई पोर्टल भी खुल गया है।
बता दें कि प्रदेशभर में ऐसे बहुत से छात्र- छात्राएं है, जो एकेटीयू में पढ़ना चाहते है। उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि 31 अगस्त से एकेटीयू की ओर से काउंसलिंग शुरू होने वाली है। एकेटीयू ने 31 अगस्त से प्रस्तावित काउंसिलिंग के लिए अपना ई पोर्टल ओपन भी कर दिया है। जल्द ही इस वेबसाइट पर काउंसिलिंग की पूरी शेड्यूल जारी कर दी जाएगी। सबसे पहले जेईई मेन से बीटेक के पाठ्यक्रमों में जिसमें बीटेक बायोटेक्नोलॉजी और एग्रीकल्चर के पाठ्यक्रमों को छोड़कर शेष बीटेक में प्रवेश दिया जाएगा।
70 हजार सीटों पर होगा प्रवेश
एकेटीयू में करीब प्रदेशभर में 70 हजार बीटेक की सीटों पर प्रवेश होना है। जिसके लिए पहले चरण में जेईई मेन यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के स्कोर से अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा।बीटेक बायोटेक्नोलॉजी और एग्रीकल्चर को छोड़कर बीटेक के सभी पाठ्यक्रमों में जेईई मेन के स्कोर के आधार पर मेरिट बनाकर प्रवेश लिया जाएगा। बीआर्क में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट यानी सीयूईटी से प्रवेश दिया जाएगा। इसी तरह से बीटेक एग्रीकल्चर, बीटेक बायोटेक, बैचलर आफ फार्मेसी, बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीएफए, बी वाक जैसे पाठ्यक्रमों में सीयूईटी के स्कोर के आधार पर प्रवेश लिए जाएंगे।
23 सितंबर से शुरू होगी अगली काउंसिलिंग
ऐसे छात्र-छात्राएं जो एकेटीयू में सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में संचालित एमटेक में प्रवेश लेना चाहते हैं, उनके पास अभी भी प्रवेश लेने का मौका है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए अगली काउंसलिंग 23 सितंबर से शुरू हो रही है। गेट और नान गेट अभ्यर्थी इसमें प्रवेश ले सकते हैं। एमटेक में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी एंड ऑटोमेशन, नैनो टेक्नोलॉजी, एनर्जी साइंस एंड टेक्नोलाजी जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग होगी। ऐसे छात्र- छात्राएं अपना एकेटीयू में पढ़ने का सपना पूरा कर सकते है।