देश

national

सैसोवीर मंदिर से मनकामेश्वर मंदिर तक डाक कावड़ यात्रा का हुआ आयोजन

शिवम शर्मा- ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स

लखनऊ। 

देश के विभिन्न हिस्सों से कांवड़ यात्रा की कई तस्वीरें देखने को मिली, हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर औघड़दानी के भक्त भगवान भोलेनाथ का जयकार करते हुए अपने इष्ट शिवालय की ओर बढ़ते दिखे। एक तरफ पैदल कांवड़िया चल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ डाक कांवड़ दौड़ रहीं हैं। बता दें कि डाक कावड़ सबसे कठिन कांवड़ कही जाती है। इसमें अधिकतर युवा ही शामिल होते हैं। ये एक समूह में चलते हैं, एक के बाद एक युवक दौड़ते हुए जल के साथ कांवड़ को शिवालयों तक पहुंचते हैं।

इसी क्रम में गत सोमवार को राजधानी के कृष्णा नगर स्थित सैसोवीर बाबा मंदिर से मनकामेश्वर महादेव मंदिर डालीगंज तक लखनऊ की प्रथम डाक कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस डाक कांवड़ यात्रा का आयोजन मुख्य रूप से अजीत शर्मा के द्वारा अनिल, संजय शर्मा (गुड्डू), चंदन पांडेय व शिवम शर्मा के संयोजन में किया गया। 

कांवड़ यात्रा के दौरान बम- बम भोले के जयकारों से यात्रा का माहौल भक्तिमय बना रहा और भक्तों में हर्षोल्लास देखने को मिला।  भक्तों ने मनकामेश्वर महादेव मंदिर पहुँच कर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया। इस डाक कांवड़ यात्रा में पंडित नीरज, जतिन, दीपक , अर्जुन ,रवि, सुधांशु, छोटू, राहुल, मोनू पांडेय, अरुण, लवी, आकाश, विजय सहित अन्य भक्तगण सम्मिलित हुए। 



Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group