० मौके पर 30 लीटर अवैध शराब बरामद तथा 02 अभियोग पंजीकृत
हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी ।
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज दिनांक10 अगस्त 2022 को सतीश चंद्र दीक्षित आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-2, अमेठी तथा हमराह स्टाफ प्रधान आबकारी सिपाही/आबकारी सिपाही रामनाथ मौर्य, विनीत कुमार,सुधीर पाठक,संजय सरोज, एवम बृजेश चंद्र पांडे सरकारी वाहन चालक के साथ ग्राम सवानगी व चंदापुर थाना पीपरपुर में आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर व 200 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया व आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत 02 मुकदमा पंजीकृत किया गया एवम आबकारी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दुकानों का टेस्ट पर चेंज कराया गया, साथ ही गाँव के लोगो को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए विभाग के टोल फ्री नम्बर अथवा संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर सूचना देने की अपील की गई।