० पर्यावरण को स्वस्थ रखने का लिया संकल्प
गीतांजलि सिंह -ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स
लखनऊ।
आलमनगर समाज सेवा समिति काफी समय से समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रसर है। अध्यक्ष निधि श्रीवास्तव समय समय पर समाज को जाग्रत करते हुए कार्य करती रहती हैं,इसी कड़ी में हरियाली तीज का कार्यालय पर ही कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती मां के भजन से हुआ। कार्यक्रम में सभी महिलाये ने हरे वस्त्रों और श्रृंगार में सुस्सज्जित थी,एक दूसरे को मेंहदी लगाई। गीत संगीत,नृत्य का कार्यक्रम हुआ। वातावरण हरिया ली मय रहा।कार्यक्रम करने का उद्देश्य ये था कि अपने व्यस्त जीवन से थोड़ा समय निकाल कर एक दूसरे से रूबरू हो और अपनी भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए समाज को एक अच्छा संदेश दे सके। साथ ही छुपी प्रतिभा (कविता ,भजन, शायरी नृत्य) का प्रदर्शन हो सके। निधि श्रीवास्तव ने सभी महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम भी किया गया,फूलों और औषिधियों के पौधों को समिति के लोगो द्वारा रोपा गया। जिससे समाज हरियाली के प्रति जागरूक रहे और हमारे जीवन में उल्लास उमंग, रिश्तों में मिठास बनी रहने कि शक्ति मिलती हैं। साथ हीं इस तरह के पर्व भारतीय परम्परा को निभाने में भी सहायक होते हैं मन में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सरिता सिंह, महासचिव आराधना सिंह, सचिव नीरू अस्थाना, महिला प्रभारी नीलम श्रीवास्तव, सदस्यगण बिंदु रानी, प्रतिभा श्रीवास्तव संगठन मंत्री, गीतांजलि मीडिया प्रभारी, अनीता श्रीवास्तव, अल्पना सिंह, माधुरी यादव, रीना साहू, गरिमा सक्सेना सभी समिति की पदाधिकारी गण और सम्मानित अतिथि उपस्थिति रही।अध्यक्ष निधि श्रीवास्तव जी ने सभी बहनों को हरियाली तीज की खूब सारी शुभकानाएं दी।