देश

national

निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों से उच्चाधिकारियों ने बनाई दूरी

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

मतदाताओं के मतदाता पहचान एकत्रित करने को पोलिंग बूथों पर विशेष अभियान रविवार को शुरू हुआ‌। पहले दिन अभियान काफी कमजोर रहा।सभी बूथों पर बी एल ओ नही बैठे। प्रारुप-6 फार्म न होने के कारण  लोग फार्म नहीं भर पाए।सुपरवाइजर बूथों पर नही गये।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र एकत्रित करने के लिए विशेष अभियान शुरु किया गया है। तमाम वोटर बी एल ओ को पहचान पत्र देने में आनाकानी कर रहे हैं।रविवार को पहले विशेष अभियान के दिन बूथों पर अपेक्षित संख्या मे लोग नही आए।अधिकारी भी निरीक्षण के लिये नही निकले।भादर संवाद के अनुसार ब्लाक संसाधन केंद्र के पास स्थित बूथ संख्या 294, 295 और 296 पर प्रारुप-6 फार्म न होने के कारण फार्म नही भरे जा सके। बी एल ओ आशा देवी और शिवकरन गुप्ता ने बताया कि तीन बजे तक पांच ऐसे लोगों के आधार मिले हैं जिनके नाम मतदाता सूची मे नहीं हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group