देश

national

राष्ट्रीय खेल दिवस का हुआ आयोजन

हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी।  

29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु डॉ० भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उप क्रीड़ाधिकारी मो० मोसर्रफ खॉ ने कि बताया कि उक्त कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ0 आराधना राज, उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र तथा विशिष्ट अतिथि डॉ0 धनन्जय सिंह, विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र आर०आर०पी0जी० कालेज अमेठी द्वारा स्व० मेजर ध्यानचन्द जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा हॉकी 14 वर्ष से कम आयु के बालक प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया, साथ ही फुटबाल, एथलेटिक्स एवं लेमन रेस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा हॉकी में विजेता स्टेडियम प्रशिक्षार्थी व उपविजेता नेहरू युवा केन्द्र अमेठी, फुटबाल में विजेता सेपियन सेकेन्ड्री स्कूल अमेठी व उपविजेता मार्डन पब्लिक स्कूल अमेठी, 100 मी० रेस (बालक वर्ग) में कमल शर्मा को प्रथम, सत्यम को द्वितीय व विवेक बारी को तृतीय स्थान एवं नींबू दौड़ में दीपक को प्रथम, राघव भावलोटिया को द्वितीय व प्रेम सिंह को तृतीय स्थान, 200 मी० रेस में मो० आसिफ को प्रथम, मो० दिलशाद को द्वितीय व अभिषेक को तृतीय स्थान, 100 मी० रेस (बालिका वर्ग) में रोशनी यादव को प्रथम, असिता को द्वितीय व नन्दनी को तृतीय स्थान एवं नींबू दौड़ में आराध्या मिश्रा को प्रथम, सिम्मी श्रीवास्तव को द्वितीय व प्रतिमा सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के शुभ अवसर पर जिला खेल कार्यालय अमेठी में कार्यरत मो० मोसर्रफ खॉ, शमीम अहमद उपक्रीड़ाधिकारी एवं समस्त स्टाफ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।



Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group