देश

national

हर घर तिरंगा फहराये, आजादी का जश्न मनाये- प्रोफेसर पी के श्रीवास्तव

अमेठी।

रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी  में इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ के सौजन्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती एवं राजर्षि  के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 पी0 के0 श्रीवास्तव ने कहा कि  एन0ई0पी0 2020 के तहत विद्यार्थियों को स्नातक अथवा परास्नातक पाठ्यक्रमों के साथ कौशल विकास आधारित पाठ्यक्रम इग्नू के माध्यम से पुरा कर सकते हैं। प्रो0 श्रीवास्तव ने कहा कि इग्नू अध्ययन केन्द्र विद्यार्थियों को सुदृढ़ सहायता सेवा प्रदान करेगा ताकि विद्यार्थी सफलतापूर्वक अपने पाठ्यक्रम को पूरा कर सकें। इस अवसर पर विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा फैहराने का संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि‌ इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ की सहायक क्षेत्रीय निदेशक डाॅ0 रीना कुमारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय महत्व के गैर तकनीकी संस्थानों में इग्नू को वर्ष 2021 में नवाचार उपलब्धियों हेतु संस्थानों की अटल रैकिंग में प्रथम स्थान प्रदान किया गया है। आज इग्नू में 30 लाख से भी अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत् हैं। इग्नू का उद्देश्य दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक उच्च एवं कौशल विकास  आधारित शिक्षा को पहुँचाना है। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ द्वारा विद्यार्थियों को सहायता सेवा प्रदान करने हेतु गूगलमीट, फेसबुक लाईव, ई-मेल, वाट्सएप ग्रुप, एस0एम0एस0 एवं ज्ञानवाणी एफ0एम0 चैनल द्वारा सूत्रों का आयोजन किया जाता है। वर्तमान समय में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों का काउन्सलिंग सत्रों का आयोजन हिन्दी भाषा में स्वयंप्रभा चैनल 17 द्वारा प्रातः 10ः00 बजे  से सजीव प्रसारण किया जाता है। डाॅ0 रीना कुमारी ने कहा कि इग्नू के द्वारा वर्तमान समय में राष्ट्र को सशक्त बनाने के उद्देश्य से विभिन्न कौशल विकास एवं ज्ञान संवर्धन हेतु नये पाठ्यक्रमों को लाॅन्च किया जा चुका है, जैसे हिन्दी व्यवसायिक लेखन, ज्योतिष, वैदिक अध्ययन, अनुवाद अध्ययन, पत्रकारिता एवं जनसंचार, संस्कृत, अरेबिक भाषा में मास्टर डिग्री, माइक्रो स्माॅल एवं मीडियम एन्टरप्राइजेज में स्नातक डिग्री, अमेरिकन साहित्य, ब्रिटिश साहित्य, इलेक्ट्राॅनिक मीडिया, उपन्यास, वास्तुशास्त्र, औघेगिक सुरक्षा में पी0जी0 डिप्लोमा, वैदिक गणित, स्मार्ट सिटी विकास एवं प्रबन्धन, शिक्षकों का व्यवसायिक विकास में प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम महत्वपूर्ण है। डाॅ0 रीना ने बताया कि इग्नू द्वारा विद्यार्थी दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सकता है। इग्नू को नैक द्वारा सर्वोच्च ग्रेड ए़़ प्लस प्लस प्रदान किया गया है। विद्यार्थी सहायता सेवा को सुदृढ़ करके विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम को पूरा करने में सहायता की जा सकती। वर्तमान समय में भी इग्नू के एक्टेंशन सेन्टर स्थापित किए हैं, ताकि इन संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थी इग्नू द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों से जुड़कर अपनी शिक्षा को जारी रख सकें। पूर्व प्राचार्य ‌डॉ त्रिवेणी सिंह ने कहा कि इग्नू छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के अनेकों अवसर प्रदान कर रहा है।कार्यक्रम के संयोजक डॉ धनन्जय सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद इग्नू की महत्ता और भी बढ़ गई है। अग्नीपथ योजना से जुड़े लोग इग्नू के माध्यम से अनेक डिग्रियां  आसानी से प्राप्त कर सकेंगे हैं। इग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि 25 अगस्त है। सभी के प्रति आभार डॉ राधेश्याम तिवारी ने व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ संतोष कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ उमेश सिंह, डॉ मनीषा सिंह, डॉ पवन पांडेय, डॉ शिप्रा सिंह, डॉ बीरेंद्र बहादुर सिंह, विवेक कुमार सिंह, संतोष कुमार, बंदना भट्ट, डॉ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह आदि शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सौरभ मिश्रा, अनामिका मौर्या, अंतिमा सिंह, सलोनी, जीतू , सूरज कोरी , शुभम कुमार आदि ने अपने पोस्टर प्रस्तुत किए।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group