देश

national

इंद्र कुमार मेघवाल को गोसाईगंज ब्लॉक में कैंडल मार्च निकालकर दी गई श्रद्धांजलि

गीतांजलि सिंह -ब्यूरो चीफ 

इंडेविन टाइम्स

गोसाईगंज,लखनऊ। 

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के ब्लॉक गोसाईगंज में राजस्थान के जालोर के सुराणा गांव में दलित छात्र इंद्र मेघवाल की मौत का मामला आज पूरे देश में आग की तरह फैल गया है। लोग जगह-जगह कैंडल मार्च निकालकर के छात्र इंद्र मेघवाल को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, उसी के मामले में गोसाईगंज ब्लॉक परिषद में भीमराव अंबेडकर युवा फाउंडेशन ने जोरदार प्रदर्शन किया। भीमराव अंबेडकर युवा फाउंडेशन के चीफ सर्वेश कुमार ने कहा है कि जिस तरीके से एक छात्र को पानी पीने के लिए मटके को छूने भर से अध्यापक छैल सिंह ने बेरहमी से पीट पीट कर हत्या की गई है। सरकार से हमारी प्रार्थना है कि हत्यारे अध्यापक को फांसी की सजा सुनाई जाए। अगर अध्यापक छैल सिंह को अगर फांसी नहीं हुई तो इससे बड़ा आंदोलन हम लोग करेंगे, धरना प्रदर्शन करेंगे। छात्र को न्याय दिलाने के लिए लोगों  ने संयुक्त रूप से ब्लॉक मुख्यालय गोसाईं गंज, विधानसभा क्षेत्र मोहनलालगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश में कैंडिल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की है, जिसमें क्षेत्र के सभी लोंगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group