देश

national

दुष्कर्म व हत्या के प्रयास में वांछित व 15,000/ रूपये का ईनामिया अभियुक्त 01 अदद चाकू के साथ गिरफ्तार



जामों/अमेठी।

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 30.08.2022 को निरीक्षक शिवाकान्त पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना जामो मय हमराही द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 261/2022 धारा 366, 307, 324, 504, 506, 376 भादवि व 3(2)5, 3(1)द, ध एससी/एसटी एक्ट में वांछित व 15,000/- रूपये का ईनामिया अभियुक्त अमर चन्द लोनिया उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र विजयपाल नि0 ग्राम लोनिया का पुरवा मजरे परशरामपुर थाना जामो जनपद अमेठी को उमरपुर पुलिया के पास से समय करीब 07:00 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद चाकू बरामद हुआ । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 24.08.2022 को मैं एक लड़की को शादी का झांसा देकर गांव के बाहर झाड़ियों में बुलाया और चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया । लड़की द्वारा विरोध करने व घर वालों तथा पुलिस को घटना की जानकारी बता देने की बात पर मैं गुस्से में इसी बरामद चाकू से लड़की को जान से मारने की नीयत से गले तथा शरीर पर कई जगह वार कर दिया तथा उसे मरा समझ कर भाग गया था । थाना जामो/विवेचक द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group