लखनऊ।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक आजम खान की तबियत बिगड़ गई है। उन्हें आज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक आजम खान को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल आजम खान को आईसीयू में भर्ती किया गया है और वहां उनका इलाज चल रहा है। उन्हें मेदांता अस्पताल में क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है। फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है। खबर यह भी है कि आजम खान को निमोनिया की भी शिकायत थी।