देश

national

जनपद में आयुष्मान पखवाड़े के अंतर्गत चौथे दिन बनाए गए 6030 गोल्डन कार्ड

Monday, September 19, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

० गोल्डेन कार्ड बनाने में जनपद प्रदेश में चौथे स्थान

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स) 

अमेठी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमलेंदु शेखर ने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत  योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान पखवाड़ा जनपद में 15 से 30 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान पखवाड़े के अंतर्गत दिनांक 18 सितंबर, 2022 तक जनपद में 6030 गोल्डन कार्ड बनाए गए। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को गोल्डेन कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त पंचायत सहायकों द्वारा गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गोल्डेन कार्ड बनाने में जनपद प्रदेश में चौथे स्थान पर है

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group