० जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर रोजगार मेले का किया शुभारंभ।
० 22 कंपनियों ने साक्षात्कार के उपरांत 1520 अभ्यर्थियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र
० रोजगार मेले में सांसद महोदया ने वर्चुअल प्रतिभाग कर अभ्यर्थियों को किया सम्बोधित
हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन आज जवाहर नवोदय विद्यालय, गौरीगंज में प्रातः 10 बजे से आरंभ किया। रोजगार मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने फीता काटकर किया। इस मेले में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के 12 प्रशिक्षण केंद्रों, आईटीआई, पॉलीटेक्निक में पिछले 3 वर्षों में प्रशिक्षित लाभार्थियों के साथ सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत लगभग 2560 लाभार्थियों ने 22 कंपनियों में साक्षात्कार दिया गया, जिसमें कुल 1520 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए, इस कार्यक्रम में जनपद की मा. सांसद स्मृति जुबिन ईरानी जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग कर अभ्यर्थियों को संबोधित करते उन्हें आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रोजगार मेला जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, आईटीआई एवं जिला सेवायोजन अधिकारी की टीम ने सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। इस कार्यक्रम में जनपद अमेठी में आज ही नवांगुत मुख्य विकास अधिकारी, सान्या छाबड़ा द्वारा भी अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। रोजगार मेले में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजीत कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, भाजपा के महामंत्री, वरिष्ठ कार्यकर्ता हेमंत विक्रम सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी, प्रिंसिपल आई टी आई अजय सिंह, एस के सिंह प्रिंसिपल राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, अमेठी आदि ने इस कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।