हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
जामो /अमेठी।
विकास क्षेत्र ज़ामों मे खंड शिक्षा अधिकारी शोभनाथ यादव की अध्यक्षता में विकास क्षेत्र के समस्त शिक्षक संकुल साथियों की बैठक जिला समन्वयक प्रशिक्षण अभिनव पाण्डेय व अनिल कुमार मिश्र तथा सत्येंद्र बहादुर सिंह की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक का संचालन नोडल शिक्षक संकुल अजय कुमार मौर्य द्वारा की गई। बैठक का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी के उद्बोधन से हुआ। शिक्षक संकुल बैठक का उदेश्य मासिक शिक्षक संकुल बैठकों के शासन की योजना के अनुसार कराए जाने का दिशा निर्देश दिया। बैठक में समस्त शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ।
बैठक में सर्वप्रथम एआरपी सत्येंद्र बहादुर सिंह के द्वारा आज की बैठक के एजेंडे तथा उद्देश्यों के बारे में अवगत कराया। बैठक में जिला समन्वयक प्रशिक्षण अभिनव पाण्डेय ने सभी शिक्षक संकुल साथियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सब विकास क्षेत्र के सुपर लीडर्स् हैं और आप सबकी अहम् भूमिका में विकास क्षेत्र के निपुण होने का मार्ग प्रशस्त होगा । उनके द्वारा यह भी बताया गया सभी शिक्षक संकुल साथियों को अपने विद्यालय को निपुण करने तथा ए आर पी गण को 10-10 विद्यालय निपुण करने की जिम्मेदारी तय की गई है। जिसके अंतर्गत संपूर्ण विकास खंड एक राउंड में ही निपुण की श्रेणी में लाया जा सकता है । एसआरजी अनिल मिश्र जी ने एजेंडे के अनुसार आगामी शिक्षक संकुल बैठकों की स्पष्ट कार्य योजना प्रस्तुत की।बैठक को कार्यशाला का रूप देते हुए एजेंडे के अनुसार सभी समस्त न्याय पंचायतों के नोडल शिक्षक संकुल एवं शिक्षक संकुल ने अलग-अलग समूहों में पूर्व में हो रही बैठकों के अनुभवों को चार्ट पेपर पर दर्शाया। और भविष्य में होने वाली बैठकों की कार्य योजना की जानकारी साझा की। जिससे कि विद्यालयों को निपुण बनाने में सभी शिक्षकों को प्रेरित किया जा सके और उनका सहयोग किया जा सके।
बैठक में उपस्थित सभी न्याय पंचायत की टीमों ने उपरोक्त विषय पर अपना-अपना प्रस्तुतीकरण किया। बैठक में शिक्षक के द्वारा अपने विद्यालय को निपुण बनाने की कार्य योजना का भी प्रस्तुतीकरण किया गया। बैठक में अंत मे खण्ड शिक्षा अधिकारी जामों द्वारा शासन स्तर की सभी योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करने का आग्रह किया गया। इंस्पायर अवार्ड व राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा का फॉर्म भराने का निर्देश दिया गया।