हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
जगदीशपुर /अमेठी।
ऑल इंडिया कमेटी लियाफी 1964 अभिकर्ता संघ के आह्वान पर भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा जगदीशपुर और सेटेलाइट ऑफिस अमेठी के अभिकर्ता संघ (लियाफी) ने दिनांक 5 सितंबर 2022 दिन सोमवार को समय सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपूर्ण बीमा कार्य विश्राम दिवस किया गया। इस दौरान बीमा शाखा कार्यालय पर सभी कार्य का बहिष्कार किया गया। जिसमें रिनुअल प्रीमियम,नया बीमा प्रस्ताव,बीमा सेवा, कलेक्शन सेंटर पर बीमा से संबंधित सभी कार्यों का एलआईसी अभिकर्ताओं ने बहिष्कार किया। शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम जगदीशपुर को अभिकर्ताओं ने 25 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
एलआईसी अभिकर्ताओं ने मांगे पूरी न होने तक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय जैसी प्रमुख मांग शामिल रहे ।संपूर्ण कार्य बहिष्कार एवं प्रदर्शन में अभिकर्ता संघ संरक्षक संजय तिवारी, अभिकर्ता संघ अध्यक्ष संत प्रसाद पाठक, महेंद्र कुमार बरनवाल,राम सजीवन चौरसिया, अरविंद कुमार राय,रविं प्रसाद अशोक सिंह, राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी,दयाशंकर श्रीवास्तव, दिनेश कुमार दुबे,रामधनी साह,धर्मपाल शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, राधे कृष्ण बरनवाल समेत आदि अभिकर्ता शामिल रहे।