हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
अपने एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी पहुंची । भाजपा कार्यकर्ताओं का काफिला अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कादूनाला स्थित भाले सुल्तान शहीद स्मारक पहुंचा ।जहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का किया स्वागत।स्मृति ईरानी ने कादूनाला स्थित भाले सुल्तान शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। वहीं पर हनुमान मंदिर के पास लगी स्ट्रीट लाइट का किया।बीजेपी किसान मोर्चा व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया ।इसके उपरांत अमेठी पुलिस के द्वारा केंद्रीय मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भाले सुल्तान शहीद स्मारक पर संगमरमर पत्थर लगवाने की बात कही गई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुई स्मृति ईरानी।
अमेठी के देवीपाटन मंदिर पर पहुंचने पर समूह की महिलाओं ने स्मृति रानी जी का फूल मालाओं से स्वागत किया। यहां पर कार्यक्रम का संयोजन अमरिंदर सिंह उर्फ पिंटू द्वारा किया गया। यहां पर पीड़ित महिलाओं ने अपनी व्यथा से सांसद को अवगत कराया ।तत्पश्चात अमेठी अमेठी के ब्लॉक कार्यालय के सामने पूर्व ब्लाक प्रमुख घनश्याम चौरसिया के नेतृत्व में स्वागत समारोह संपन्न हुआ। स्मृति ईरानी का काफिला धीरे धीरे कटरा फूल कुंवर स्थित गौशाला के पास पहुंचा ।जहां पर सांसद अमेठी द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।तत्पश्चात मंत्रोचार के साथ गाय को चारा खिलाया गया ।इसके बाद काफिला भादर ब्लॉक के त्रिशुंडी स्थित त्रिभुवन सिंह इंटर कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान सांसद महोदय द्वारा अमेठी को करोड़ो की सौगात विकास के लिए मिली। इस अवसर पर अमरिंदर सिंह पिंटू ,पवन ओझा, घनश्याम चौरसिया, सोनू कसौधन, अनूप अग्रवाल, अशोक श्रीवास्तव, सुरेश अग्रहरि, देव प्रकाश पांडे सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।