० भाकियू अवध राजू संगठन ने अमेठी मे समस्याओ पर धरना प्रदर्शन
हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन की अमेठी जिला इकाई ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किए। विगत चौदह सितम्बर को माग पत्र की नोटिस जिलाधिकारी को भेजी थी। अब यूनियन 28 सितम्बर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रही है।
जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने बताया कि किसान की समस्याओ को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। किसान की मांग है कि इब्राहिमपुर अन्डर पथ का निर्माण करवाया जाए। जिला सूखा घोषित किया जाय। फसल का मुअबिजा सरकार दे। गडेरी और पूरबगाँव के बीच मसियाव ताल डेन पर पुल निर्माण हो ।पूरबगाँव और नुवावा मे बारात घर निर्माण की मांग उठाई गई है। सहारा बैंक मे जमा रूपये वापस सरकार कराये। ताकि आत्म हत्या बन्द हो। रेभा मे रेलवे फाटक लगे और क्रासिंग बने।
उन्होने कहा कि बिजली बिल और मीटर बिल की अबैध वसूली सरकार बन्द करे। दोषी के खिलाफ कार्यवाही हो। जिनके पास खेती की भूमि उन्हे पीएम किसान सम्मान निधि सरकार दिलाये। दिब्याग,बृद्धा,विधवाओ पेशन के पात्र लोगो को सुविधा दे। वरासत तत्काल हो। आवारा पशुओ पर अंकुश लगे। श्मशान को सुरक्षित तथा आने जाने की सडक निर्माण कार्य सरकार और शासन करवाये। पुलिस,विद्युत,ब्लाक की लम्बित समस्याओ को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किए गए है। भाजपा सरकार को किसान बिरोधी करार दिए। किसान सूखे के सरकार के जीएसटी से परेशान है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू गुप्ता,प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हलीम धरने मे शामिल हुए। लेकिन सरकार और शासन के कान मे जू नही रेग रही है।