देश

national

निपुण भारत मिशन का तृतीय बैच का प्रशिक्षण समाप्त

Thursday, September 8, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

० विद्यालयों में निपुण भारत को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाएं शिक्षक - एआरपी जगमोहन सिंह

० 102 शिक्षक शिक्षिकाओं ने लिया प्रशिक्षण

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

गौरीगंज/ अमेठी। 

सरकार की महत्वपूर्ण योजना निपुण भारत मिशन का प्रशिक्षण पूरे प्रदेश में जोर शोर से चल रहा है जिस के क्रम में अमेठी जनपद के गौरीगंज ब्लाक में तृतीय वर्ष का प्रशिक्षण समाप्त हुआ इस प्रशिक्षण में 102 शिक्षक शिक्षिकाओं ने निपुण भारत मिशन का प्रशिक्षण प्राप्त किया इस प्रशिक्षण में ए आर पी जगमोहन सिंह सचिन श्रीवास्तव अनुपम सिंह व राजकुमार तिवारी प्रशिक्षक की भूमिका में नजर आए।

निपुण भारत मिशन का तीसरा चक्र अमेठी जनपद के गौरीगंज ब्लाक स्थित के पी एस इंटर कॉलेज बेहटा में संपन्न हुआ जो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संगीता सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को भाषा और गणित में दक्षता हासिल करने के साथ-साथ नए तरीकों से बच्चों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए बताया गया। उन्हें डिकोडिंग, उभरता लेखन, पठन, ब्लेंडिंग, कार्यपत्रक ,ईएलपीएस व गणित किट को विद्यालयों में लागू करने के लिए सिखाया गया। जगमोहन सिंह ए आर पी ने बताया कि शिक्षकों का निपुण भारत प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। इसे विद्यालयों में लागू करने के लिए आप सब लोग अपनी सहभागिता निभाएं जिससे शासन की योजनाएं ठीक ढंग से लागूहो सके। प्रशिक्षण स्थल शहर से दूर होने के कारण शिक्षकों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। जिसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह ने आश्वासन दिया कि आगे आने वाले प्रशिक्षण में हम प्रयास करेंगे कि प्रशिक्षण शहर में ही हो। जीवन में कुछ करना है तो हिम्मत हारे मत बैठो जैसे प्रेरणा गीतों के साथ शिक्षकों में चेतना भरने का काम किया गया ।इस प्रशिक्षण में राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त रमाशंकर यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, गिरीश पांडे, सारिका सिंह ,हरिकेश कुमार यादव, प्रमोद तिवारी, अजय सिंह, पूनम ओझा सहित कुल 102 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group