देश

national

आंगनवाड़ी केंद्र माधवपुर में पोषण पंचायत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Wednesday, September 7, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

 

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी ।

जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आज आंगनवाड़ी केंद्र माधवपुर विकासखंड गौरीगंज में पोषण पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीपीओ ने उपस्थित महिलाओं को पोषण माह के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि किशोरी बालिका कुपोषित रहती है और भविष्य में शादी के बाद जब वह गर्भवती होती है तो वह कुपोषित बच्चे को जन्म देती है यदि जन्म लेने वाली संतान लड़की होती है तो पुन: कुपोषित किशोरी, कुपोषित गर्भवती और कुपोषित बच्चे के रूप में कुपोषण का चक्र बन जाता है उसे तोड़ने के लिए किशोरी के खानपान आदतें, स्वच्छता को बेहतर  बना कर उन्हें स्वस्थ रखा जाना चाहिए। इसी प्रकार बच्चों में कुपोषण ना हो इसके लिए उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाएं आंगनवाड़ी केंद्र पर पंजीकरण कराएं, एएनएम द्वारा पांच बार स्वास्थ्य जांच कराएं, आयरन की गोली ले, डेढ़ गुना संतुलित आहार लें और दिन में 2 घंटे आराम करें, संस्थागत प्रसव कराएं, जन्म के 1 घंटे के अंदर मां का स्तनपान एवं 6 माह तक सिर्फ मां का दूध पिलाएं, शहद, पानी, घुट्टी कुछ भी नहीं ना दें, 6 माह पूर्ण होने पर अन्न ग्रहण कराएं, पहले तरल पदार्थ थोड़ी मात्रा में चम्मच से धीरे-धीरे और ठोस आहार को एक साथ मिलाकर कटोरी चम्मच से बच्चे को खिलाएं, 2 वर्ष तक मां का स्तनपान भी जारी रखें, बच्चे के जन्म से 1 वर्ष के अंदर संपूर्ण टीकाकरण कराएं और प्रतिमाह आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चे का वजन कराते रहें, जिससे  बच्चों के पोषण स्तर की जानकारी होती रहे। इसके बाद पोषण पंचायत कार्यक्रम की जन जागरूकता हेतु रैली निकाली गई। कार्यक्रम में सीडीपीओ गौरीगंज संतोष गुप्ता, प्रधानाध्यापक किरण सिंह, मुख्य सेविका व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group