हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित के कौशल विकास हेतु प्राथमिक शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण केपीएस बेहटा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी के निर्देशन में शुरू हुआ। तृतीय प्रशिक्षण में 102 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। शिक्षकों को प्रशिक्षण जगमोहन एआरपी, अनुपम सिंह, राजकुमार तिवारी व राम भवन यादव द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण अपने निर्धारित समय सुबह 9:30 बजे शुरू हुआ जिसमें प्रार्थना सभा के साथ प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। शिक्षकों को लिंक के माध्यम निपुण भारत से संबंधित गतिविधियों से परिचित कराया गया तथा उन्हें विद्यालय में लागू करने के लिए नए तरीके बताए गए। बीच-बीच में कहानी संवाद वा राष्ट्रगीत के माध्यम से शिक्षकों में चेतना भरने का काम किया गया। एक गीत के माध्यम से प्रतिभा सिंह ने शिक्षकों में चेतना जगाने का काम किया। प्रथम दिवस के परीक्षण में पंजीकरण एवं प्रशिक्षण पुर्व आकलन, निपुण भारत मिशन को जानना, भाषा पर कार्य करने की योजना ,बुनियादी साक्षरता की वार्षिक योजना को जानना ,साप्ताहिक शिक्षण योजना की संरचना को जानने का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर आशुतोष मित्र ,वीरेंद्र कुमार यादव, हरिकेश यादव, जयप्रकाश सिंह, मनोज वर्मा, जितेंद्र कुमार शुक्ला, मधुमिता पांडे सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।