० गायत्री मंदिर सभागार में हुआ आयोजन
हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
बुधवार को शहर के गायत्री मंदिर सभागार में हिंदी दिवस तथा अपनी प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर दैनिक शगुन समाचार द्वारा एक विचार गोष्ठी और कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि डा.अरविंद चतुर्वेदी जिला प्रवक्ता कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष डा.देवमणि तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार डा.अंगद सिंह तथा अखंड प्रताप सिंह ने किया। विचार गोष्ठी में बोलते हुये डा.अरविंद चतुर्वेदी ने आजादी की लड़ाई में हिंदी के योगदान का विस्तार से वर्णन किया। डा.देवमणि तिवारी ने कहा कि हिंदी वह भाषा है जिसमे देश को जोड़ने की क्षमता है। वरिष्ठ पत्रकार डा.अंगद सिंह ने कहा कि हिंदी को व्यवहारिक जीवन में स्वीकार करने की आदत डालनी चाहिए। अमेठी जल बिरादरी के संयोजक पर्यावरण विद् डा.अर्जुन पांडेय ने सभी का आह्वान किया कि हिंदी दिवस पर संकल्प लें कि हम अपना हस्ताक्षर हिंदी में करेंगे। इसके बाद हिंदी दिवस पर अवधी साहित्य संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डा.अर्जुन पांडेय की अध्यक्षता में एक सरस कवि गोष्ठी का आयोजन भी हुआ।
जिसका शानदार संचालन कवि अनिरुद्ध मिश्र ने किया और कवि गोष्ठी में प्रमोद कुमार द्विवेदी 'लंठ', अंकित तिवारी (प्रतापगढ़), आचार्य विनोद द्विवेदी (प्रयागराज), विवेक मिश्र मणि, सुधीर रंजन द्विवेदी, अजय अनहद, अभिजीत त्रिपाठी, अनिरुद्ध मिश्र, डा.अंगद सिंह ने अपने काव्यपाठ से कवि गोष्ठी को कवि सम्मेलन की तरह भव्य बना दिया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथिगण डा.अरविंद चतुर्वेदी और डा.देवमणि तिवारी का सारस्वत अभिनंदन किया गया। इसके साथ ही जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत जंगल रामनगर के प्रधान बृजलाल वर्मा का भी सारस्वत सम्मान किया गया।
इसके अलावा यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के जिला उपाध्याय रामधीरज यादव और तिलोई तहसील अध्यक्ष डा.मलखान सिंह का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अंबरीश मिश्र, आलोक रंजन, सूर्यभान द्विवेदी, अंजनी मिश्र, अभिषेक तिवारी, विजयचंद्र मिश्र, जयप्रकाश मिश्र, पंकज मिश्रा, डा.धनंजय सिंह, डा.धर्मेंद्र सिंह, माता प्रसाद शुक्ल, मनोज अग्रहरि, ध्रुवराज सहित बड़ी संख्या मे कवियों/साहित्यकारों/समाजसेवियों और संभ्रांत जन की उपस्थिति रही।