देश

national

गौरीगंज में 439 शिक्षकों का निपुण भारत मिशन के तहत सफलतापूर्वक संपन्न

Saturday, September 17, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

गौरीगंज /अमेठी।

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को भाषा व गणित में न्यूनतम निर्धारित दक्षता स्तर तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे प्रशिक्षण के अंतर्गत विकास क्षेत्र गौरीगंज के 439 शिक्षकों का प्रशिक्षण सकुशल संपन्न हो गया। यह प्रशिक्षण डायट प्राचार्य अमेठी व  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संगीता सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

सभी प्रशिक्षित शिक्षकों को बेसलाइन आकलन कर निर्धारित अवधि में बच्चों को आधारभूत दक्षता स्तर तक पहुंचाने का लक्ष्य प्रदान किया गया है।

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत वर्ष 2026 तक कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के बच्चों को भाषा व गणित संबंधी आधारभूत साक्षरता व संख्यात्मक योग्यता की शिक्षा प्रदान करना है। 

विकासखंड गौरीगंज के 144 प्राथमिक व कम्पोजिट स्कूलों के 439 शिक्षकों और शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण स्थल केपीएस  इंटर कॉलेज बेहटा में 9 बैच में चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में ए आर पी अनुपम सिंह, सचिन श्रीवास्तव, राजकुमार तिवारी ,जगमोहन सिंह द्वारा प्रोजेक्टर चार्ट आदि की सहायता से गंभीरता पूर्वक शिक्षकों को गतिविधि आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण अभिनव पांडेय ने भाषा व संख्यात्मकता संबंधी न्यूनतम लक्ष्यों के विषय में विस्तृत रूप से बताया।

गौरीगंज के खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह ने शिक्षकों को निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अपील किया।प्रशिक्षण में विवेक शुक्ला ,अमित पांडे, आशुतोष सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group