हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
गौरीगंज /अमेठी।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अमेठी के प्रांतीय मंत्री / जिलाध्यक्ष के तत्वाधान में डॉ० सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिवस के अवसर कार्यक्रम मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी मनीबी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दलजीत सिंह ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की।सर्वप्रथम माँ सरस्वती एवं डॉ राधाकृष्णन की प्रतिमा फूल-मालाओं को अर्पण करते हुए पूजन की) अपने उद्बोधन में शिक्षकों को, समाज का दर्पण, सर्व शिक्षा की नींव के रूप में बताया गया। मुख्य अतिथि के क्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष सुलतानपुर एवं अमेठी पारसनाथ पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु का स्थान सर्वश्रेष्ठ होता है। अतः गुरु के सम्मान में पीछे नहीं रहना चाहिए। यह हम सभी की सदैव से परम्परा रही है तथा भविष्य में भी इसको संजोए रखना हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है। उक्त कार्यक्रम में अरुण कुमार सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। प्रातीय मंत्री/जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने अपने उदबोधन में कहा कि शिक्षक का कर्तव्य एवं चरित्र सदैव से सम्माननीय रहा है। यह अब हम सभी की नैतिक जिमोदारी बनती है कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी का अध्ययन करें तथा उनके बताये गये कार्य करने का अनुकरण करें तथा अपने जीवन में समय- समय पर अपने कर्तव्यों के प्रति स्वाकलन किया करें। कार्यक्रम के अन्त में समस्त सेवानिवृत्त शिक्षकों को मुख्य अतिथिगण द्वारा अंगवस्त्र, रामचरितमानस प्रदान कर सम्मान किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य व दीर्घायु की कामना दी गई।
अतिरिक्त विशष्ट अतिथि की श्रेणी में बेसिक शिक्षा विभाग की मुखिया श्रीमती संगीता सिंह, रामेंद्र कुमार वित्त एवं लेखाधिकारी अमेठी ने अपना अमूल्य समय प्रदान किया। कार्यक्रम का सवाल संचालन शशांक शुक्ल जिला कोषाध्यक्ष ने किया।उक्त कार्यक्रम में राजवहादुर शर्मा, वीरेन्द्र कुमार यादव, राजेश तिवारी , सतीश चंद्र शुक्ल, अविनाश चन्द्र शुक्ल, कृष्ण कुमार पाठक, अजय कुमार सिंह, राम ललन द्विवेदी, चन्द्रमोहन तिवारी, आशुतोष शुक्ल, धीरेन्द्र प्रताप सिंह बघेल, अखिलेश कुमार सिंह, नागेन्द्र बहादुर सिंह, प्रशान्त कुमार सिंह, संतोष यादव, अनिल कुमार यादव, राजेश गुप्ता, विनोद कुमार यादव, एजाज अहमद सिद्दीकी, कामता प्रसाद राजितराम, गंगाधर शुक्ला,श विवेक सिंह, आर. डी. सहगल, रामकृष्ण पाण्डेय, विकास उपाध्याय, राजेश गुप्ता सहित सैकड़ों शिक्षकगण उपस्थित रहे।