देश

national

शिक्षक संकुल मासिक बैठक कंपोजिट विद्यालय दखिनवारा में संपन्न

Thursday, September 29, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

जामों/अमेठी। 

29/09/2022 को शिक्षक संकुल की मासिक बैठक कंपोजिट विद्यालय दखिनवारा में संपन्न हुई। मीटिंग का नेतृत्व नोडल ए.आर.पी. डॉ. वंशवर्धन शुक्ल द्वारा शासन के दिशानुरूप किया गया। मीटिंग का सफल संचालन नोडल शिक्षक संकुल अजय कुमार मौर्य द्वारा किया गया।  इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ प्र. अ. जगजीवन प्रसाद द्वारा की गई। इस बैठक में निपुण भारत लक्ष्य की प्रगति पर चर्चा,विद्यालय में बच्चों की सीख के लिए किए जा रहे प्रयास को साझा करना,कक्षा में उत्कृष्ट शिक्षण पद्यतियों व रोचक गतिविधियों व टी. एल. एम. प्रयोग,निपुण लक्ष्य और दक्षता आधारित बेस लाइन मूल्यांकन डाटा प्राप्त करना,डी. बी. टी. के कार्यों का सफल संचालन पर चर्चा की गई। इस बैठक में एआरपी रामेंद्र शुक्ल एवम न्याय पंचायत दखिनवारा के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र एवम अनुदेशक उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group