लखनऊ।
डीएम सूर्य पाल गंगवार ने अपील की है कि राष्ट्रध्वज घरों पर फहराने के लिए अवधि 13 से 17 अगस्त ही थी। कुछ लोगों ने 17 के बाद भी झंडा नहीं उतारा है। डीएम ने कहा है कि जिन लोगों ने ध्वज नहीं उतारा है वे सम्मान से उसे उतार कर अपने पास सहेज कर रखें। यदि किसी को सहेज कर रखने में दिक्कत है तो किसी भी सरकारी दफ्तर में जमा कर सकता है।