हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ने जिला अधिकारी अमेठी से अवकाश के संबंध में वार्ता की गई ।उन्होंने जिलाधिकारी को विद्यालयों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया दिन भर हो रही तेज बारिश के कारण जिलाधिकारी ने अमेठी जिले में कक्षा एक से कक्षा 8 तक के समस्त विद्यालय बंद करने के आदेश दिए हैं ।
जिलाधिकारी अमेठी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में जनपद में अत्यधिक वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त कक्षा 1 से कक्षा-8 तक परिषदीय / सी.बी.एस.ई. / आई.सी. एस.ई. / मदरसा / निजी एवं मान्यता प्राप्त समस्त प्रकार के विद्यालयों में दिनांक 07.10.2022 से दिनांक 08.10.2022 तक छात्र/छात्राओं का अवकाश घोषित किया जाता है तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक / शि.मि. / अनुदेशक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय अवधि प्रातः 09:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों जैसे कि कायाकल्प, डी.बी.टी. शिक्षण कार्य हेतु टी. एल.एम. का निर्माण, N.A.T. की तैयारी, बच्चों के आधार आदि कार्यों का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश अमेठी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने दिए हैं।