देश

national

रास्ते में हुआ जलभराव ,नहीं बन रही सड़क

० ग्राम प्रधान खेरौना की लापरवाही

० रास्ते में नहीं लगी स्ट्रीट लाइट

० ग्राम प्रधान खेरौना कब बनाएंगे सड़क

अमेठी। 

पिछले दिनों से हो रही बारिश से अमेठी में जगह-जगह तालाब और नालियां पूरी तरह से भर गए हैं। जिससे जगह जगह पर जलभराव हो गया है ।आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घर जाने के लिए सड़क ना होने व जलभराव की शिकायत कई बार ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से की। लेकिन उनके कानों पर जूं नहीं रेंगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेठी के खेरौना  में इंडेन गैस गोदाम के पीछे दर्जनों लोग अपना घर बना कर रहते हैं जिनके आने जाने के लिए सड़क नहीं है कल हुई जोरदार बारिश से रास्ते में पूरी तरह से जल भरा हो गया है जिससे ना तो दो पहिया वाहन आ जा सकते हैं और ना ही पैदल। लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत ग्राम प्रधान खेरौना से की ।लेकिन उनके कानों पर जूं नहीं रेंगी ।वह  सड़़क बनाने को तैयार नहीं है भले ही लोगों को कीचड़़ में घुस कर आना जाना पड़े़। यहां तक कि रास्ते में स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगी है जिससे लोगों को अंधेरे में ही अपने घर आना जाना पड़ता है। जब भी ग्रामीण उनसे रास्ता बनवाने के लिए कहते हैं तो वह एक नए तरह का बहाना बनाकर निकल जाते हैं। कभी बजट का बहाना तो कभी चुनाव का बहाना । उनकी लापरवाही भरे कदम से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है आखिर सड़क का निर्माण कब होगा। कब लोगों की परेशानी दूर हो सकेंगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group