हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
० एसडीएम कार्यालय अमेठी से संबंधित मामला
अमेठी।
तहसील अमेठी में कार्यरत अधिवक्ता से एसडीएम कार्यालय में हुई अभद्रता जिसकी शिकायत बार एसोसिएशन अमेठी के सचिव से की गई। मामला अमेठी तहसील से संबंधित है जहां पर भादर ब्लाक के अंतर्गत छीड़ा गांव में जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर पूर्व शासकीय अधिवक्ता उषा यादव ने शिकायत उप जिला अधिकारी अमेठी से की। उनका आरोप है कि उनके साथ एसडीएम अमेठी द्वारा अभद्रता की गई । यह मामला 29 सितंबर 2022 को दिन के लगभग 12:00 बजे के आसपास का है। सपा शासनकाल में उषा यादव उपभोक्ता फोरम की शासकीय अधिवक्ता रह चुकी हैं। उन्होंने अपने साथ हुई अभद्रता की शिकायत आज अपने साथियों संग अमेठी बार एसोसिएशन के सचिव से की है ।उनके प्रार्थना पत्र पर ऋषि राम यादव ,संतदीन यादव, सियाराम, श्याम बहादुर सरोज सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षर कर अपना विरोध जताया। सचिव महोदय को प्रार्थना पत्र देने के बाद निकले वकीलों ने एसडीएम अमेठी के विरोध में नारेबाजी की। लेकिन खबर लिखे जाने तक सचिव द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी।