० नगर पंचायत अमेठी की अनोखी शुरुआत
० नगर पंचायत अमेठी ने पेश किया ईमानदारी की मिशाल
हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
नगर पंचायत अमेठी जनपद अमेठी में निकाय के लाइनमैन मुमताज अली को अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी को माल्यार्पण करते हुए की गई । नगर पंचायत अमेठी की अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रमा देवी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति एक नई जिम्मेदारी के निर्वहन की शुरुआत है कि जो समय कार्यालय की व्यस्तता और कार्याें की अधिकता के कारण व्यक्ति अपने परिवार को नही दे पाता है वह पूर्ण करने की जिम्मेदारी कार्मिक की बढ़ जाती है। निकाय के अधिशासी अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को बताया कि मुमताज अली एक ईमानदार कर्तव्य निष्ठ और जिम्मेदार कर्मचारी के रुप में पहचान बनाई है । उन्होने आगामी समय में निकाय को इनके अनुभव तथा कार्यकुशलता का लाभ मिलता रहेगा। इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारी को नगर पंचायत अमेठी की चेयरमैन श्रीमती चन्द्रमा देवी द्वारा तीन लाख अड़सठ हजार का चेक तथा पेंशन पत्रावली पूर्ण कर सौंपी गई। आज जंहा लोग कर्मचारियों को सेवा निवृत्त होने के बाद पेंशन के लिए बार बार भटकते हैं वंही चेयरमैन द्वारा अधिशाषी अधिकारी को शीघ्र कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में अधिशासी अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से उक्त कार्य नियत समय मे पूर्ण करा दिया। इस दौरान नगर पंचायत अमेठी के अधिशाषी अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह,अभिषेक सिंह सोनू, मो अकील ,कमरूल, विपुल तिवारी ,निशांत तिवारी , महेश सोनी, चित्रांशु जायसवाल आदि उपस्थित रहे।