नारायण मौर्य- इंडेविन टाइम्स
लखनऊ।
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस में श्री बालाजी ग्रामोद्योग फाउंडेशन और श्री कृष्णा सेवा कल्याण संस्थान द्वारा वृद्ध जन के सम्मान में ( के.जी.एम.यू ) में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ डॉक्टर उपस्थित रहे व उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया और दाँत विभाग की तरफ से निःशुल्क दाँत चिकित्सा का अवसर दिया गया और जिन लोगों को बत्तीसी लगवानी थी उन्हें निःशुल्क बत्तीसी सेवा प्रदान की गयी। इसमें दाँत विभाग के वरिष्ठ चिकित्स्क डॉक्टर श्री जीतेन्द्र राय की अध्यक्षता में ये कार्यकम आयोजित किया गया और काफ़ी संख्या में आ कर लोगों ने इस अवसर का लाभ उठाया।