देश

national

तेज बरसात में स्कूल की छत पर गिरा पेड़, सभी सुरक्षित

हरिकेश यादव - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स) 

अमेठी। 

तेज हो रही बरसात में स्कूल की छत पर लटका महुआ का पेड़ गिर पड़ा। जिससे स्कूल की छत क्षतिग्रस्त हो गई। बरसात के समय विद्यालय चल रहा था। यह संयोग ही है कि उस छत के नीचे बच्चे नहीं पढ़ रहे थे। अमेठी तहसील के प्राथमिक विद्यालय गोसाईगंज में कल हो रही तेज बारिश के कारण महुआ का पेड़ गिर पड़ा जिससे छत टूट गई। विद्यालय में होकर जा रही हाईटेंशन की तार महुआ के पेड़ के चपेट में आ गई ,जिससे उस पर आग लग गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ने इसकी सूचना जूनियर इंजीनियर पीथीपुर उनके मोबाइल नंबर पर बिजली का तार डिस्कनेक्ट करने के लिए संपर्क किया। लेकिन उनका मोबाइल सुबह से ही स्विच ऑफ बता रहा था। बाद में विद्युत उपकेंद्र पर सूचना देने के बाद बिजली के कनेक्शन को काट दिया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group