० अमेठी विधायिका ने पूरे परिवार के साथ किया हवन पूजन
० लंबी उम्र की कामना के लिए की गई पूजा
० अमेठी स्थित सपा कार्यालय पर हुआ हवन पूजन
हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
जनपद अमेठी के विधायिका महाराजी देवी के आवास विकास स्थित सपा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए मंत्रोचार के साथ हवन पूजन किया गया तथा उनकी लंबी उम्र के लिए कामना की।
पिछले लगभग 1 सप्ताह पूर्व से समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव गंभीर रूप से बीमार चल रहे हैं।डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज चल रहा है। समाजवादी पार्टी के अधिकांश नेता दिल्ली में मौजूद है ।वह मुलायम सिंह यादव की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। अमेठी से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता हीरालाल यादव ,जय सिंह यादव सहित कई नेता मुलायम सिंह यादव का हालचाल जानने दिल्ली पहुंच चुके हैं ।
अमेठी के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर अमेठी के विधायिका महाराजी देवी ने अपने पूरे परिवार के साथ विधि विधान से हवन पूजन किया गया तथा मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वस्थ होने व उनकी लंबी उम्र अर्थात दीर्घायु होने की प्रार्थना की। इस अवसर पर सुधा प्रजापति,अंकिता प्रजापति,अरुण प्रजापति जिला पंचायत सदस्य, महावीर कश्यप, श्रीनाथ यादव, राम अभिलाख यादव, राकेश यादव, हरीलाल प्रजापति, संदीप श्रीवास्तव, अखिलेश यादव, श्रीप्रकाश दुबे सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।