देश

national

गौरीगंज में आयोजित हुई शोक सभा

Thursday, October 13, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

० मुलायम सिंह यादव को दी गई श्रद्धांजलि

हरिकेश यादव - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी।

सोमवार को आदरणीय नेताजी उर्फ मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के बाद पूरे देश में शोक की लहर छा गई। उनके अंतिम दर्शन के समय प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री सहित देश की नामचीन हस्तियों ने उन्हें फूल माला अर्पित किया।

अमेठी जनपद के गौरीगंज स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर बृहस्पतिवार को दिन के 12:00 बजे एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अमेठी जनपद के खाटी समाजवादी पार्टी के नेताओं ने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की शोक सभा में आए। अमेठी के कद्दावर व खाटी समाजवादी पार्टी के नेता डॉक्टर चंद्र प्रकाश यादव ने मीडिया को बताया कि गरीबों के मसीहा अब इस दुनिया से चले गए हैं। उनके जैसा इंसान मिलना भारत देश में शायद संभव नहीं है ।उनकी ईमानदारी, संघर्षशीलता व कर्मठता आज भी मेरे जीवन में जिंदा है ।उनके बताए गए रास्तों पर हमआजीवन चलते रहेंगे ।सूत्रों के हवाले से खबर है कि नेता जी के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार होने तक डॉ सीपी यादव ने अन्न जल ग्रहण नहीं किया था। इस शोक सभा में अखिलेश यादव,विजय श्याम यादव,राम उदित यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group