जम्मू कश्मीर।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने देश में मुस्लमानों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए केंद्र पर निशाना साधा है। अब्दुल्ला गुरूवार को मुंबई में एनसीपी के कार्यक्रम में बोल रहे थे। फारुक अब्दुल्ला ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि हम आपके साथ है। मैं एक भारतीय मुस्लिम हूं, कोई चीनी मुस्लिम नही हूं।
शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने वरिष्ठ नेता छगन भुजबल का 75वां जन्मदिन मनाने केलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले नेताओं में शिवसेना के उद्धव ठाकरे, गीतकार जावेद अख्तर और एनसीपी नेता अजीत पवार शामिल थे।