देश

national

पीईटी परीक्षा में पकड़े गए तीन मुन्ना भाई

Saturday, October 15, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

० अमेठी के आरआरपीजी कॉलेज में सॉल्वर गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार

० प्रयागराज के आर्य राठौर के स्थान पर दे रहा था परीक्षा

० एसटीएफ की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी । 

अमेठी में पीईटी परीक्षा में पुलिस ने लखनऊ एसटीएफ की सूचना पर आरआरपीजी कॉलेज से सॉल्वर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सॉल्वर सोनू बिहार के मधुबनी का रहने वाला है। जो प्रयागराज के आर्य राठौर के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। अमेठी पुलिस सोनू और आर्य राठौर दोनों से पूछताछ कर रही है। एसपी इलमारन जी ने आरआर पीजी कॉलेज  में निरीक्षण के दौरान कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए।

आरआरपीजी कॉलेज में सुबह प्रथम पाली में आयोजित हो रही पीईटी की परीक्षा में लखनऊ एसटीएफ की सूचना पर अमेठी पुलिस ने साल्वर गैंग के एक सदस्य सोनू को गिरफ्तार किया है। सोनू मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला है।  सोनू प्रयागराज के रहने वाले आर्य राठौर के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। अमेठी कोतवाली पुलिस सोनू और आर्य राठौर को लेकर कोतवाली पहुंची। जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है। आर्य राठौर के एक रिश्तेदार को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पीईटी परीक्षा में सॉल्वर के पकड़े जाने के बाद एसपी ने आरआरपीजी कालेज का निरीक्षण किया।अमेठी एसपी इलमारन  ने बताया कि सॉल्वर सोनू, आर्य राठौर समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। उनसे पूछताछ जारी है ।जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार यदि निष्पक्ष जांच की गई तो एक बड़े गैंग का पर्दाफाश होगा अमेठी क्षेत्र वासियों का कहना है कि परीक्षा को प्रभावित करने वाले मुन्ना भाई के विरुद्ध गैंगस्टर के साथ साथ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उनके घरों पर बुलडोजर की कार्यवाही की जाए। जिससे सभी मेहनत करने वाले परीक्षार्थियों को न्याय मिल सकेगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group