देश

national

राहुल गाँधी की पदयात्रा ने पतित राजनीति का चेहरा साफ किया-अशोक सिंह हिटल

Saturday, October 15, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स


हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस राहुल गांधी ने जब कन्या कुमारी से पदयात्रा का शुभारंभ किया। तो भाजपा ने अपने वाट्स ऐप युनिवर्सिटी में राहुल गांधी के खिलाफ इतना तेज़ी से हांक लगाई की वो दो दिन में ही औंधे मुंह चारों खाने  जमींदोज हो गए!उक्त बाते पूर्व युवा कांग्रेस महासचिव उत्तर प्रदेश अशोक सिंह हिटलर ने अमेठी मे वार्ता दौरान कही। 

उन्होंनें कहा कि कांग्रेस के कुछ सिपाही जो  कांग्रेस के सलाहकार समिति के सदस्य बन कर सोशल मिडिया में राहुल गांधी व परिवार के सदस्यों और कांग्रेस पर हमलावर हों जाया करते थे कहां है किस स्थिति में है समझने की जरूरत है!

सिंह ने कहा कि सत्ता रूढ़ दल ने पिछले आठ वर्षों में सोशल मिडिया की मदद से गांधी परिवार के चरित्र हनन से लेकर झूठें आरोपों की झड़ी सी लगा रखीं थीं जो किसी भी आधार पर टिकतीं ही नहीं थी!

प्रधानमंत्री , गृहमंत्री, ईरानी, योगी के साथ भाजपा के प्रवक्ता हों या फिर भाजपा ड्रामा मंडली का कोई भी सदस्य सभी ने गांधी परिवार के खिलाफ सारी मर्यादाएं तोड़ कर रख दी है!

कांग्रेस नेता ने दावा करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है इस परिवार के सदस्यों का खून भारत की गंगा जमुनी संस्कृति की बेमिसाल पहचान है!जब जब साम्प्रदायिक ताकतों ने देश को तोडने का प्रयास किया तब तब गांधी परिवार ने साम्प्रदायिक ताकतों को नाकों चने चबवाने पर मजबूर कर दिया! इंदिरा गाँधी , राजीव गाँधी की  शहादत हिन्दुस्तान की मिट्टी में सद्भावना बरकरार है! और बरकरार रहेगी!

भाजपा  झूठें प्रचार को दरकिनार करतें हुए राहुल गांधी ने सिर्फ जनता के ज्वलंत मुद्दों को उठाया और एक विचार के रूप में उन्हीं मुद्दों को सकारात्मक सोच के साथ जनता जनार्दन के समक्ष आमने सामने संवाद के रुप में कांग्रेस की पुरानी परम्परा को आत्मसात करते हुए भारत जोड़ो यात्रा को आत्मसात किया है!

उन्होनें कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की ये पदयात्रा भाजपाइयों के झूठ नफ़रत , नाकारात्मक घृणित राजनीतिक सोच को आंधी में उड़ा कर रख देगा!नेता राहुल गांधी की पदयात्रा ने एक नई सोच को जन्म दिया है जो विचार के रूप में हर भारतीय की विचार धारा बनने पर मजबूर कर रहा है!लेकिन सत्ता मे बैठे लोग करनेऔर उसके सिपेहसालारो को भी जल्द अकल आ जाएंगी नहीं आएगी तो जनता ऐसा सबक सिखाएगी की इनको पानी देने वाला भी नहीं मिलेगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group