देश

national

खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने के लिए जनपद के समस्त मतदेय स्थल, ब्लाक व तहसील से प्राप्त करें फार्म-18

Saturday, October 15, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी । 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, ए0के0 सिंह ने अवगत कराया है कि अर्हता तिथि 01 नवम्बर 2022 के आधार पर गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत जनपद की निर्वाचक नामावली तैयार किये जाने हेतु 01 अक्टूबर 2022 से जनपद के समस्त मतदेय स्थल (समस्त 13 खण्डों) एवं जनपद के समस्त तहसीलों में प्रत्येक कार्यदिवस में कार्यावधि के अन्तर्गत फार्म-18 जमा किया जा रहे है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जनपद के ऐसे समस्त नागरिक जो 01 नवम्बर 2022 से तीन वर्ष पूर्व स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके है, वह जनपद के खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने हेतु विधित मतदेय स्थल/ब्लाक अथवा तहसील से 05 नवम्बर 2022 से पूर्व फार्म प्राप्त एवं 07 नवम्बर 2022 तक फार्म जमा कर सकते है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group