देश

national

समस्याओं को लेकर शिक्षकों ने की बैठक

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा बहादुरपुर जनपद अमेठी की कार्यसमिति की एक आवश्यक बैठक वीरेन्द्र कुमार यादव की अध्यक्षता में कंपोजिट विद्यालय फुरसतगंज में की गई। जिसमें वर्तमान में उत्पन्न विभिन्न शिक्षक समस्याओ के निराकरण हेतु आवश्यक कदम उठाने, वर्ष 2021 की सदस्यता का अभियान विशेष रूप से चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें अधिकाधिक संख्या में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ में श्रद्धा, आस्था, एवं विश्वास रखने वाले समस्त परिषदीय प्राथमिक सह उच्च प्राथमिक विद्यालयों को सदस्यता प्रदान किए जाने पर विशेष जोर दिया गया। वर्तमान में मुख्य समस्या यह प्रकट हुई कि शिक्षक को ऑनलाइन कार्यों के नाम पर विभाग द्वारा बगैर संसाधन उपलब्ध कराए हुए शिक्षको के व्यक्तिगत मोबाइल फोन व डाटा से जबरन कार्य कराया जाना रहा। निरीक्षण के नाम पर जिले में शिकार पकड़ने की नियति से पहुंचकर कार्यवाही किए जाने पर शिक्षकों के मन में प्रतिकूल असर पड़ रहा है। विभिन्न विभागीय ऑनलाइन कार्यों के सफल क्रियान्वयन हेतु  शिक्षक इस मकड़जाल में उलझता जा रहा है, और निरीक्षण समय शैक्षिक संप्राप्ति स्तर के आकलन, शिक्षक डायरी, आदि प्रस्तुत किए जाने, पाठ्यक्रम का अपूर्ण होना, आदि पर हो रही कार्यवाहियों से शिक्षक का मनोबल ह्रास होता नजर आ रहा है। निरीक्षण या सपोर्टिव सुपरविजन सदैव सुधारात्मक दृष्टिकोण से होना चाहिए न कि नकारात्मक या अन्य किसी भी कारणों से ओत प्रोत होकर नहीं होना चाहिए।

अंत में वरिष्ठ उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद  ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी शिक्षक साथी पूरे मन से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। संगठन आप सभी की प्रत्येक समस्या के लिए तत्पर है।

इस अवसर पर एजाज अहमद सिद्दीकी मंत्री, राकेश कुमार मौर्य संयुक्त मंत्री, महेश कुमार मौर्य, प्रदीप अवस्थी, अर्जुन मौर्य, अरविंद यादव, विनोद कुमार मौर्य, अनुपम द्विवेदी, अनूप कुमार, अतुल कुमार, नीरज कुमार, विशाल मौर्य, गिरीश कुमार सरोज, संजय कुमार, दिलीप कुमार यादव, अमरेश प्रताप सिंह, मो अकीम, लाल चंद्र यादव, एस पी सिंह, गुलाम हुसैन, आदि उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group