देश

national

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद अमेठी की ब्लॉक इकाइयों का हुआ गठन

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी।

जनपद अमेठी के मुख्यालय गौरीगंज में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद अमेठी के जिला संयोजक एवं सहसंयोजक  के नेतृत्व में जनपद अमेठी की ब्लॉक इकाइयों के विस्तार के अनुक्रम ब्लॉक संयोजक एवं ब्लॉक संयोजक नियुक्त किए गए।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक विवेक शुक्ला व संयोजक धीरेंद्र बघेल के कर्मठ, ईमानदार नेतृत्व में जनपद अमेठी में सतत रूप से संगठन के विस्तार के क्रम में शिक्षकों का जुड़ाव तीव्र गति से बढा है, संगठन विस्तार के क्रम मे कई ब्लॉक इकाइयों का गठन किया गया।

जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तर पर शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित रमाशंकर यादव की अध्यक्षता में जिला संयोजक विवेक शुक्ला व सह संयोजक धीरेंद्र सिंह बघेल द्वारा अपने विकास क्षेत्रों में सक्रियतता, कर्मठता व ईमानदारी से कार्य कर रहे ब्लॉक तिलोई से संतोष कुमार तिवारी संयोजक माघवेंद्र सिंह सहसंयोजक, ब्लॉक अमेठी से अश्वनी शुक्ला संयोजक बब्बन यादव सहसंयोजक, जामो से अनुराग यादव संयोजक हंसराज गौतम सह संयोजक, भेटूआ से डी बी सिंह संयोजक व कमलेश चंद्र यादव सह संयोजक, ब्लॉक मुसाफिरखाना से विवेक मिश्रा संयोजक उमेश विश्वकर्मा सहसंयोजक, पद पर नियुक्त करते हुए संबंधित प्रमाण पत्र प्रदान किया गया

समस्त संयोजक व सह संयोजक के रूप में नियुक्त शिक्षक प्रतिनिधियों ने एक स्वर में जात पात धर्म भेदभाव से ऊपर उठकर शिक्षक हितों उनके मान-सम्मान व स्वाभिमान के लिए कार्य करने संगठन की मूल संकल्पना के आधार पर संगठन विस्तार करने की प्रतिबद्धता जताई ।

इस अवसर पर सह संयोजक धीरेंद्र सिंह ने संगठन के साथियों को संगठन विस्तार हेतु प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं प्रदान किया।

जिला संयोजक विवेक शुक्ला ने समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनसे शिक्षकों की प्रत्येक समस्याओं के प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराने ,उनके सुख-दुख में सदैव खड़े रहे एवं उनके मान सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा के लिए कार्य करने हेतु जोश भरा 

साथ ही जिला स्तर से प्रत्येक समय अपने संगठन के सदस्यों के लिए खड़े रहने और साथ ही उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निदान कराने की बात कही गई ।इस अवसर पर विभिन्न विकास क्षेत्रों से आए हुए शिक्षक बंधु उपस्थित रहे ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group