हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
भादर/ अमेठी ।
जनपद अमेठी के विकासखंड भादर के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा त्रिसुंडी में ग्राहक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर शाखा के प्रतिष्ठित ग्राहकों ने अपने विचार व्यक्त किए और सुझाव दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय प्रमुख प्रतिनिधि रबिशंकर ने अनेक योजनाओं की जानकारियां दी I शाखा प्रबंधक कुन्दन कुमार ने विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला I स्टाफ की ओर से कुलदीप, सोहन,बिकाश कुमार,मो कैफ उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन किशन कुमार ने किया Iदो दर्जन बेस्ट ग्रहको को मिस्ठान व गमछा देकर सम्मानित किये।