० एक महीने बाद भी नहीं हो सका नाली का निर्माणदुकान के सामने खोदे गए जानलेवा गड्ढे
० जान जोखिम में डालकर दुकान पर जाने को मजबूर दुकानदार
हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी ।
बरसात के समय में ठेकेदार द्वारा जल निकासी के लिए नाली का निर्माण कराया जाना था। लेकिन ठेकेदार द्वारा कुछ दुकानदारों के सामने नाले की खुदाई करके छोड़ दिया ।जिससे दुकानदार अपनी दुकान में भी नहीं जा सकते ।ठेकेदार द्वारा जानबूझकर नाली का निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है और ना ही नाली को पटाने का काम किया गया। जिससे ग्राहकों को दुकानदार के यहां आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अमेठी जनपद के पूर्वी छोर पर स्थित पीपरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुर चौराहे के समीप लंभुआ रोड पर नाली का निर्माण कार्य स्थानीय ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा था ।ठेकेदार द्वारा कुछ नाली का निर्माण कार्य पूरा भी किया गया ।लेकिन तीन दुकानदारों के सामने सड़क नाली निर्माण के लिए खुदाई तो करा दी गई लेकिन नाली का निर्माण कार्य नहीं कराया गया ।1 महीने बीत जाने के बाद भी ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण के कार्य में जानबूझकर लापरवाही की जा रही है ।ठेकेदार ना तो नाली का निर्माण कार्य कराने में रूचि ले रहे हैं और ना ही खुदाई किये गए भाग में मिट्टी दाल रहे हैं ।जिससे दुकानदारों में काफी रोष है ।दुकानदारों का कहना है कि ठेकेदार की जानबूझकर शरारत कर रहा है । उसके द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जिसके कारण वह नाली का निर्माण कार्य नहीं करा रहा है ।दुकान के सामने गड्ढा खोद देने से ग्राहकों व दुकानदारों को दुकान पर जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यह गड्ढे जानलेवा बने हुए हैं जिससे जान का जोखिम बना हुआ है।इस बारे में जब स्थानीय ठेकेदार से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उसने अपना फोन नहीं उठाया।