देश

national

जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक हुई आयोजित

Saturday, October 29, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में भूमि एवं जल संरक्षण के कार्य स्थायी प्रकृति के होने चाहिए, इस प्रकार के कार्य नहीं किये जाने चाहिए कि उनका प्रभाव कुछ समय के बाद समाप्त हो जाए। उन्होंने कहा कि भूमि एवं जल संरक्षण का कार्य कृषि की बुनियादी आवश्यकता है।जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि एवं जल संरक्षण के कार्यो का नियमित रूप से सत्यापन किया जाए। बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, पं0 दीन दयाल उपध्याय किसान समृद्धि योजना, मनरेगा एवं अन्य चयनित योजनाओं से सम्बन्धित कार्यो पर विचार विमर्श किया गया। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत जनपद में तालाबों का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है, जनपद के जलभराव वाले ग्रामीण क्षेत्रों के प्रस्तावित उपचार, समोच्य रेखीय बांध, माजिर्नल/पेरीफेरल बांध, समतलीकरण एवं अवरोध बांध, फसलोत्पादन/वृक्षारोपण के कार्य कराया जाने सम्बन्धित विषयों पर भी चर्चा हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group