हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
जामों/अमेठी।
अमेठी जनपद के जामू विकासखंड के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय दखिनवारा में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक में संपन्न हुई। बैठक में निपुण भारत लक्ष्य की प्रगति, विद्यालय में बच्चों की सीखने के लिए किए जा रहे प्रयास ,उत्कृष्ट शिक्षण पद्यतियों व रोचक गतिविधियों व टी. एल. एम. प्रयोग,निपुण लक्ष्य और दक्षता आधारित बेस लाइन मूल्यांकन ,डी. बी. टी. के कार्यों का सफल संचालन पर चर्चा की गई।
मीटिंग का नेतृत्व व संचालन नोडल शिक्षक संकुल अजय कुमार मौर्य द्वारा किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ प्र.अ. राजकुमार चौधरी द्वारा की गई। इस बैठक में अर्पित मिश्र,जितेंद्र शुक्ला, हरिकेश यादव ,पूनम जायसवाल, राहुल कुशवाहा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।